प्रयागराज, जून 17 -- प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के संस्था प्रधान तथा शिक्षकों के लिए 10 जून से ऑनलाइन स्थानांतरण के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इसमें कई तकनीकी खामियों का सामना करना पड़ रहा है। इसकी वजह से शिक्षकों को आवेदन के लिए कम से कम तीन दिन का समय और देने की मांग की गई है। आठ महत्वाकांक्षी जनपदों से अध्यापकों के ऑनलाइन स्थानांतरण से प्रतिबंध हटाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) ने गुरुवार को शिक्षा निदेशालय में धरना देने का निर्णय लिया है। इसमें करीब 50 शिक्षक शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...