रामपुर, अप्रैल 24 -- मुख्य विकास अधिकारी नंद किशोर कलाल की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक विकास भवन सभागार में हुई। जिसमें सीडीओ ने समस्त एमओआईसी को निर्देश देकर कहा कि आशाओं के साथ बैठक कर संस्थागत प्रसवों में सुधार लाएं। जहां आशाओं के पद रिक्त पड़े हैं, वहां रिक्त आशाओं के पदों पर 10 दिन के अंदर नई आशाओं का चयन कर उनको प्रशिक्षण दिलाने का काम पूरा किया जाए। सीडीओ ने कहा कि कार्य में रुचि न लेने वाली आशाओं और जिन आशाओं द्वारा निजी चिकित्सालयों में प्रसव कराये जा रहे हैं, उनको तत्काल नोटिस जारी कर उनके स्थान पर नई आशाओं का चयन करें। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान के तहत अब तक की गई तैयारियों एवं विभिन्न स्तरों पर समन्वयक समिति की बैठकों की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए विभागीय अधिकारियों एवं चिकि...