गाज़ियाबाद, नवम्बर 10 -- मोदीनगर। एमएम डिग्री कॉलेज में रिक्त पदों पर भर्ती में धांधली का आरोप लगाकर युवाओं ने हंगामा किया। आरोप है कि चयन के लिए पहले से ही लोग तय दिए गए हैं। शिकायत मुख्यमंत्री से की गई। कॉलेज प्रबंधन ने नियुक्ति स्थगित कर दी है। मुलतानी मोदी (एमएम) डिग्री कॉलेज में लैब टेक्नीशियन के अलावा लाइब्रेरी में पांच पदों पर भर्ती निकली थी। इसके लिए रविवार को कॉलेज में चयन प्रक्रिया हुई। आवेदन करने वाले कॉलेज पहुंच गए। इसी बीच चयन प्रक्रिया पूरी होने का पता चला तो कई युवा भड़क गए और हंगामा कर दिया। युवाओं ने आरोप लगाया कि भर्ती से संबंधित प्रचार दिखावा है। नौकरी पर रखने के लिए पहले से उम्मीदवारों का चयन हो चुका है। उन्होंने गोपनीय तरीके से भर्ती करने का आरोप लगाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और समझा बुझाकर युवाओं को क...