बिहारशरीफ, अप्रैल 29 -- सरमेरा, निज संवाददाता। प्रखंड के इसुआ अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की कमी बड़ी समस्या बन गई है। अस्पताल में डॉक्टरों के पद रिक्त होने से मरीजों को इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है। इसुआ पंचायत की मुखिया मणी देवी, जदयू नेता संजीव कुमार उर्फ पप्पू सिंह, प्रखंड 20 सूत्री के सदस्य ध्रुव कुमार सिंह व अन्य स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य विभाग से रिक्त पदों पर डॉक्टरों की नियुक्ति करने की मांग की है। ताकि उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...