मुंगेर, दिसम्बर 14 -- मुंगेर, एक संवाददाता। राज्य में सरकारी रिक्त पदों को शीघ्र भरने और योग्य युवाओं को समय पर रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शनिवार को प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय, में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने की। आयुक्त ने मुंगेर प्रमंडल के अधीन भवन अंचल, पथ अंचल, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण अंचल (मुंगेर एवं बेगूसराय), ग्रामीण कार्य अंचल, विद्युत आपूर्ति अंचल, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, लघु सिंचाई अंचल, मुंगेर तथा सिंचाई अंचल, जमुई के अधीक्षक अभियंताओं के साथ रिक्त पदों के रोस्टर अनुमोदन से संबंधित स्थिति की समीक्षा की। बैठक के दौरान आयुक्त ने निर्देश दिया कि, जिन विभागों में नियुक्ति प्राधिकार स्तर पर रिक्त पदों का रोस्टर अनुमोदन के लिए लंबित है, वे सभी संबंधित पदाधिकारी एक सप्ताह ...