कटिहार, जुलाई 23 -- कटिहार, वरीय संवाददाता बिहार सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के निर्देश पर मंगलवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में प्रमंडलीय आयुक्तों और सभी जिलों के डीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभागीय कार्यों की गहन समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस समीक्षात्मक बैठक में कटिहार जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी शामिल हुए। बैठक में शिक्षा, राजस्व, गृह, कृषि, वित्त, सूचना, विज्ञान, कला-संस्कृति, खेल, परिवहन सहित कई प्रमुख विभागों की योजनाओं, कार्यक्रमों और अद्यतन प्रगति की बिंदुवार समीक्षा की गई। मुख्य सचिव ने जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए। मुख्य सचिव ने स्पष्ट किया कि योजनाओं के सफल क्रियान्वयन और आम जनता तक लाभ पहुंचाने में किसी भी तरह की ल...