गाज़ियाबाद, मई 11 -- गाजियाबाद। जीडीए की जिन योजनाएं में बड़े भूखंड रिक्त हैं, उन्हें छोटा कर बेचा जाएगा। इसके लिए प्राधिकरण ऐसे भूखंडों की सूची तैयार कर रहा है, ताकि उन्हें बेचने की योजना तैयार हो सके। जीडीए की विभिन्न योजनाओं में दो हजार वर्ग मीटर से बड़े और छोटे भूखंड रिक्त पड़े हैं। बड़े भूखंडों में ग्रुप हाउसिंग से लेकर आर्ट गैलरी समेत अन्य भू उपयोग वाले मौजूद है। यह भूखंड करीब दस साल से नहीं बिक सके हैं। अब प्राधिकरण इन भूखंडों को बेचने के लिए सूची तैयार करेगा। ताकि इनका भू उपयोग देखा जा सके। फिर इनके भू उपयोग के आधार पर इन्हें छोटा करने की योजना बनेगी। जरूरत पड़ी तो इनका भू उपयोग भी परिवर्तित किया जा सकता है। जीडीए के अपर सचिव बताते हैं कि प्राधिकरण की संपत्ति खरीदने में लोग रुची दिखा रहे हैं। ऐसे में इन भूखंडों को भी बेचने की योजन...