संभल, जुलाई 16 -- डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा, खाद्य विपणन व मंडी की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। डीएम ने राशन की रिक्त लंबित पड़ी दुकानों को लेकर नाराजगी जताई। रिक्त दुकानों को लेकर चर्चा करते हुए जरूरी निर्देश दिए। मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में समीक्षा के दौरान डीएम ने कहा कि जिन रिक्त दुकानों पर दो माह से कार्रवाई नहीं हुई है तो, संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। परियोजना निदेशक डीआरडीए स्तर पर लंबित दुकानों की पत्रावलियों को लेकर सचेत किया। डीएम ने कहा कि किसी भी दुकान की पत्रावली सात दिन से अधिक लंबित न रहे। डीएसओ को एडीएम के साथ समीक्षा बैठक करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत से राशन कार्ड बनाने को मिले प्रस्ताव पर अवलोकन कर पात्रता की जांच करने को कहा। निर्माणाधीन मॉडल शॉप को हैंडओवर करने के ...