कन्नौज, जुलाई 18 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगरपालिका परिषद के वार्ड नं.23 चंद्रशेखरनगर में सभासद का पद रिक्त चल रहा है। यहां निर्वाचित सभासद की एक हादसे में मौत हो गई थी। अब यहां उपचुनाव कराया जा रहा है। इसके लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया गया। 19 से 26 जुलाई तक नामांकन और 11 अगस्त को मतदान कराया जाएगा। जबकि 13 अगस्त को मतगणना होगी। उपजिलाधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने उपचुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। नगरपालिका छिबरामऊ के वार्ड नं.23 में सभासद पद के लिए उपचुनाव कराया जाएगा। इसके लिए जारी किए गए चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक 19 से 26 जुलाई कर नामांकन किए जा सकते हैं। 28 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच, 30 चुलाई को वापसी, 31 जुलाई को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। 11 अगस्त क...