मुजफ्फरपुर, अगस्त 9 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शिक्षकों की नियुक्ति रिक्ति से अधिक हो गई है। नतीजतन उनका नाम एचआरएमएस पर नहीं ले रहा है। रिक्ति से अधिक नाम देने के कारण एचआरएमएस पर लॉक लग गया है। कक्षा एक से पांच में शिक्षकों की नियुक्ति का यह मामला है। वेतन भुगतान को लेकर ऑनबोर्डिंग नहीं होने पर इसका खुलासा हुआ। लॉक लग जाने के कारण इन शिक्षकों का नाम नहीं चढ़ पाया है। मुजफ्फरपुर में ऐसे शिक्षकों की संख्या 400 से अधिक है। सूबे के कई जिलों में इनकी संख्या 300 से 500 तक है। रिक्ति के आधार पर ही एचआरएमएस पर शिक्षकों का डाटा अंकित हो पा रहा है। विशिष्ट से लेकर बीपीएससी तक वाले शिक्षकों का अधिक पदस्थापन कर दिया गया है। पदस्थापन में कैप हटाकर जिले का आवंटन किया गया था। वेतन को लेकर एचआरएमएस पर जब इन शिक्षकों का ऑनबोर्डिंग नहीं ले रहा था, ...