सिद्धार्थ, दिसम्बर 15 -- शोहरतगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। शोहरतगढ़ कस्बा के श्रीराम जानकी मंदिर के अतिथि गृह में रविवार शाम को हुई बैठक में मंदिर की पुरानी कमेटी को भंग कर रिक्की अग्रहरि को कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया। बैठक में यह तय हुआ कि जबतक श्रीराम जानकी मंदिर कमेटी का सर्वसम्मत से चुनाव संपन्न नहीं हो जाता है तब तक के लिए रिक्की अग्रहरि कार्यभार संभालेंगे। गहमागहमी की हालत देख पुलिस प्रशासन भी मंदिर पर नजर रखे रही। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्रवाल ने कहा कि श्रीराम जानकी मंदिर की पूर्व कमेटी के पदाधिकारियों व सदस्यों ने मंदिर की गरिमा बनाए रखने के लिए काफी योगदान दिया है। मंदिर के पूर्व व्यवस्थापक रामसेवक गुप्त व सतीश मित्तल ने कहा कि प्रशासन द्वारा मंदिर की चौहद्दी घोषित कर दी गई है। पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि हिंदुओं की आस्था की ...