नई दिल्ली, अगस्त 14 -- टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली ब्रिटिश लग्जरी कार ब्रांड जगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover-JLR) ने अमेरिका में 1,21,500 से ज्यादा गाड़ियां वापस बुलाने (Recall) का फैसला लिया है। इस बड़े रिकॉल का कारण फ्रंट सस्पेंशन नकल (Suspension Knuckle) में खराबी है, जो कार की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकती है। आइए इसे जरा विस्तार से समझते हैं। यह भी पढ़ें- अब 15 साल पुरानी कारों के लिए मारुति ला रही E20 किट, हर लीटर पर होगी बचतकिन गाड़ियों पर असर? इस रिकॉल में रेंज रोवर (Range Rover) और रेंज रोवर स्पोर्ट (Range Rover Sport) मॉडल्स शामिल हैं। कंपनी के मुताबिक सभी प्रभावित गाड़ियों की नि:शुल्क जांच होगी और जिन पार्ट्स में खराबी मिलेगी, उन्हें फ्री में रिपेयर या रिप्लेस किया जाएगा।क्या है असली खतरा? अमेरिकी नेशनल हाईवे ट्रै...