नई दिल्ली, जुलाई 16 -- अगर आपने हाल ही में कावासाकी निंजा ZX-6R (Kawasaki Ninja ZX-6R) खरीदी है, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। जापानी बाइक निर्माता कंपनी कावासाकी ने 2024 और 2025 मॉडल की निंजा ZX-6R (Ninja ZX-6R) बाइक्स को गंभीर तकनीकी खामी के चलते ग्लोबली रिकॉल (Recall) किया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- कावासाकी की इस धांसू बाइक पर होगी Rs.20000 तक की बचत, मौका सिर्फ जून तक वैलिडक्या है समस्या? इन बाइक्स में क्रैंकशाफ्ट बोल्ट (Crankshaft Bolts) को असेंबली के दौरान जरूरत से ज्यादा टॉर्क से टाइट किया गया है। इसका असर इंजन की ऑइल क्लीयरेंस पर पड़ता है, जिससे इंजन के बियरिंग्स जल्दी घिस सकते हैं और गंभीर मामलों में इंजन पूरी तरह से सीज (seize) हो सकता है, वो भी बिना किसी चेतावनी के ऐसा हो जाता है।किन बाइक्स...