नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- भारत के ऑटो सेक्टर में स्कोडा कायलाक (Skoda Kylaq) एक नई कहानी लिख रही है। 2024 के आखिरी में लॉन्च हुई इस कार ने अब तक 30,000 यूनिट्स की बिक्री कर कंपनी के लिए बड़ी सफलता हासिल की है। जनवरी 2025 से अगस्त 2025 तक स्कोडा ने कुल 46,000 कारें बेचीं, जिनमें से अकेले 65% बिक्री कायलाक (Kylaq) की रही। यह भी पढ़ें- मारुति विक्टोरिस और ग्रैंड विटारा में आपके लिए कौन है ज्यादा वैल्यू फॉर मनी?स्कोडा का मास्टरस्ट्रोक - 10 लाख से नीचे की कार स्कोडा कायलाक (Kylaq) को कंपनी ने शुरू से ही वॉल्यूम स्पिनर बनाने की योजना बनाई थी। स्कोडा ने कई सालों बाद फिर से 10 लाख से नीचे के सेगमेंट में एंट्री की है। पहले फेबिया (Fabia) बंद होने के बाद इस प्राइस रेंज में स्कोडा की कोई मौजूदगी नहीं थी। कायलाक (Kylaq) ने न सिर्फ नए कस्टमर्स को आकर्ष...