नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- भारत में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है और इसका सबसे बड़ा सबूत अल्ट्रावायलट X-47 क्रॉसओवर (Ultraviolette X-47 Crossover) है। लॉन्च के सिर्फ 24 घंटे के अंदर ही इस ई-बाइक की 3000 से ज्यादा बुकिंग्स हो चुकी हैं। कंपनी ने इस जबरदस्त रिस्पॉन्स को देखते हुए अपना इंट्रोडक्टरी ऑफर 1,000 ग्राहकों से बढ़ाकर 5,000 ग्राहकों तक एक्सटेंड कर दिया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- स्विफ्ट से वैगनआर तक, हमेशा के लिए सस्ती हो गईं मारुति की 16 कार; देखें कीमतेंक्या है X-47 क्रॉसओवर की खासियत? अल्ट्रावायलट (Ultraviolette) हमेशा से ही अपनी कटिंग-एज बैटरी टेक्नोलॉजी और हाई-परफॉर्मेंस EV प्लेटफॉर्म्स के लिए जानी जाती है। X-47 Crossover उसी का अगला बड़ा कदम है। इसमें आपको फ्यूचरिस्टिक डिजाइन...