नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी नई टाटा सिएरा टर्बो पेट्रोल (Tata Sierra Turbo Petrol) के साथ एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जिसने इस नाम को एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है। इंडोर स्थित NATRAX (National Automotive Test Tracks) पर हाई-स्पीड टेस्टिंग के दौरान सिएरा (Sierra) ने 222 km/h की टॉप स्पीड पकड़ ली, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह अब तक की सबसे तेज सिएरा (Sierra) SUV है। इसके साथ ही अब सिएरा अपने सेगमेंट की सबसे फुर्तीली SUVs में से एक बन गई है। यह भी पढ़ें- बंपर डिस्काउंट! सीधे Rs.2 लाख तक की बचत, फिर नहीं मिलेगी इस लोहालाट कार पर ऐसी डीलटाटा का नया परफॉर्मेंस इंजन टाटा (Tata) ने अपनी पूरी लाइन-अप में पहली बार Hyperion नाम का 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन पेश किया है। यह इंजन खास तौर से हाई पावर, बेह...