नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- हुंडई मोटर इंडिया (HMIL) ने फाइनेंशियल इयर 2026 की दूसरी तिमाही में शानदार प्रदर्शन करते हुए यह साबित कर दिया है कि वह सिर्फ शहर की नहीं, बल्कि पूरे भारत की पसंदीदा कार कंपनी बन चुकी है। जी हां, क्योंकि कंपनी ने इस तिमाही में रिकॉर्ड ग्रामीण बिक्री हासिल की है, जो घरेलू बिक्री में अब तक की सबसे ज्यादा SUV हिस्सेदारी है। यह सिर्फ बिक्री के आंकड़े नहीं, बल्कि भारतीय ग्राहकों की बदलती पसंद और हुंडई की मजबूत रणनीति का रिजल्ट है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- ये है मारुति की सबसे कम बिकने वाली कार, हर महीने 266 ग्राहक ही मिल रहेSUV सेगमेंट में हुंडई का जबरदस्त दबदबा हुंडई की घरेलू बिक्री में SUV मॉडलों का योगदान 71.1% तक पहुंच गया है, जो कंपनी के इतिहास में सबसे ज्यादा है। हुंडई की क्रेटा (Cre...