नई दिल्ली, जनवरी 22 -- किआ सोनेट (Kia Sonet) ने भारत में इतिहास रच दिया है। किआ इंडिया के लिए सब-कॉम्पैक्ट SUV किआ सोनेट (Kia Sonet) एक बार फिर बड़ी उपलब्धि लेकर आई है। कंपनी ने घोषणा की है कि सोनेट ने भारतीय बाजार में 5 लाख यूनिट की कुल बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। लॉन्च के कुछ ही सालों में यह उपलब्धि हासिल करना सोनेट की जबरदस्त लोकप्रियता को दिखाता है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति सुजुकी का मेगा प्लान, गुजरात में 35000 करोड़ के निवेश से बनेगा कार प्लांटकिआ इंडिया की बिक्री की रीढ़ बनी सोनेट आज के समय में किआ सोनेट (Kia Sonet), कंपनी की घरेलू बिक्री का लगभग 35% हिस्सा अकेले संभाल रही है, यानी हर तीन में से एक किआ कार सोनेट होती है। इतना ही नहीं, सोनेट ने लगातार दो साल तक सालाना 1 लाख से ज्यादा यूनिट ...