नई दिल्ली, फरवरी 4 -- नॉर्वे (Norway) ने जनवरी 2025 में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री में नया रिकॉर्ड बना दिया है। इस महीने बेची गई 96% से अधिक नई कारें इलेक्ट्रिक थीं, जिससे यह देश अपने 'शून्य-उत्सर्जन वाहनों' के लक्ष्य के बेहद करीब पहुंच गया है। नॉर्वेजियन रोड फेडरेशन (OFV) की रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी 2025 में कुल 9,343 नई कारें बिकीं, जिनमें से 8,954 पूरी तरह इलेक्ट्रिक थीं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- फुल चार्ज पर 500Km से ज्यादा दौड़ेगी टाटा की ये नई इलेक्ट्रिक कार, AWD भी मिलेगा नॉर्वे (Norway) में कुल इलेक्ट्रिक कारों का हिस्सा 95.8% रहा। हाइब्रिड कारों को जोड़कर यह आंकड़ा 96.8% तक पहुंच जाता है। OFV के डायरेक्टर ओइविंड सोलबर्ग थॉर्सन ने कहा कि हमने पहले कभी ऐसा नहीं देखा। अगर साल भर यही ट्रेंड जारी रहा...