नई दिल्ली, मई 6 -- भारत की सबसे भरोसेमंद ऑटोमोबाइल कंपनियों में से एक हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने आज अपने 29वें स्थापना दिवस पर एक नया मुकाम छू लिया है। 6 मई 1996 से शुरू हुई इस यात्रा में कंपनी ने अब तक 1.27 करोड़ से ज्यादा कारें बेची हैं, जिनमें से 37 लाख से ज्यादा कारों का निर्यात 150 देशों में किया गया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति की इस SUV पर ग्राहकों ने लुटाया प्यार, खरीद-खरीदकर बना दिया नंबर-1सैंट्रो से शुरू होकर आयनिक 5 तक का सफर तमिलनाडु के श्रीपेरुंबुदूर से शुरू हुई इस कहानी ने 1998 में भारत के पहले एंटीग्रेटेड कार मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के साथ रफ्तार पकड़ी, तभी से सैंट्रो (Santro), i10, वरना (Verna), क्रेटा (Creta), वेन्यू (Venue) और अब इलेक्ट्रिक आयनिक 5 (Ioniq 5) जैसी कारों भारतीय...