नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- देश के ऑटो सेक्टर में इस फेस्टिव सीजन की सबसे बड़ी खबर टाटा मोटर्स (Tata Motors) लेकर आई है। कंपनी ने नवरात्रि से लेकर दिवाली (लगभग 30 दिन की अवधि) के बीच 1 लाख से ज्यादा कारें और SUVs की डिलीवरी की है, जो पिछले साल की तुलना में 33% की शानदार ग्रोथ दर्शाती है। यह आंकड़ा न केवल टाटा मोटर्स (Tata Motors) के लिए बल्कि पूरे भारतीय ऑटो बाजार के लिए एक बड़ा माइलस्टोन है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- लोगों के दिमाग में घुस गईं इस कंपनी की कार, 3 दिन में 25,000 ग्राहक मिलेंगेSUV सेगमेंट में टाटा का दबदबा जारी टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल लिमिटेड (Tata Motors Passenger Vehicles Ltd.) के MD और CEO शैलेश चंद्र के मुताबिक, कंपनी की यह सफलता SUVs की जोरदार डिमांड से प्रेरित रही। टाटा नेक्सन (Tata Nexon...