नई दिल्ली, जून 25 -- ओला इलेक्ट्रिक के शेयर अपने रिकॉर्ड हाई 157.40 रुपये से 72 पर्सेंट लुढ़क गए हैं। ओला इलेक्ट्रिक के शेयर 9 अगस्त 2024 को NSE में 76 रुपये पर लिस्ट हुए थे और कुछ दिनों के भीतर ही 20 अगस्त 2024 को 157.40 रुपये पर जा पहुंचे। 157.40 रुपये के रिकॉर्ड हाई से कंपनी के शेयर लगातार लुढ़क रहे हैं और वापसी का कोई संकेत नहीं दिखा है। ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों ने सोमवार 23 जून को NSE में 43.16 रुपये के लेवल को छुआ और अपने ऑल-टाइम लो पर पहुंच गए। कंपनी के शेयर बुधवार 25 जून को NSE में 43.24 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। महीने की शुरुआत में 731 करोड़ रुपये की ब्लॉक डीलओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Ola Electric) में इस महीने की शुरुआत में 731 करोड़ रुपये की एक ब्लॉक डील हुई। यह ब्लॉक डील 14.22 करोड़ शेयरों की थी, जो कि कंपनी के इक्विटी के 3....