नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- टाटा ग्रुप की रिटेल कंपनी ट्रेंट ने पिछले पांच साल में शेयरधारकों को 645 पर्सेंट का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। हालांकि, इधर पिछले कुछ समय से ट्रेंट के शेयर दबाव में हैं। ट्रेंट (Trent) के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई लेवल 8345.85 रुपये से करीब 40 पर्सेंट लुढ़क गए हैं। घरेलू ब्रोकरेज हाउस कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने कहा है कि ट्रेंट के शेयर 5000 रुपये के नीचे जा सकते हैं। कोटक ने टाटा ग्रुप की रिटेल कंपनी पर रेड्यूस (Reduce) रेटिंग बनाए रखी है। कोटक ने घटाया अर्निंग एस्टिमेट्सघरेलू ब्रोकरेज हाउस कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने अपना FY2026-28 का अर्निंग एस्टिमेट्स 3-7 पर्सेंट घटाया है। कोटक ने कमजोर सेम-स्टोर सेल्स ग्रोथ और सुस्त रेवेन्यू प्रॉस्पेक्ट्स का हवाला दिया है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि 1000-2500 रुपये के प...