नई दिल्ली, जून 6 -- Nifty Bank Index: शुक्रवार को निफ्टी बैंक इंडेक्स रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। निफ्टी बैंक इंडेक्स में तेजी के पीछे की वजह रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की तरफ रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती को माना जा रहा है। रिजर्व बैंक ने सभी उम्मीदों को दरकिनार करते हुए आज रेपो रेट में भारी कटौती की है। एक्सपर्ट्स को उम्मीद थी कि सेंट्रल बैंक 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती करेगा। बता दें, निफ्टी बैंक इंडेक्स 1.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 56,535.85 अंक पर पहुंच गया था। इस इंडेक्स में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में सबसे अधिक 5 प्रतिशत की तेजी आई है। यह बैंकिंग स्टॉक 70.10 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। यह भी पढ़ें- 3 दिन में 32% चढ़ा डिफेंस स्टॉक, मची है खरीदने की लूटएक्सिस बैंक के शेयर चमके इसके अलावा एक्सिस बैंक, पंजाब नेशनल बैंक के शेयरों में ...