नई दिल्ली, मई 15 -- Dassault Aviation Share Price: राफेल बनाने वाली कंपनी डसॉल्ट एविएशन के शेयर में लगातार तीसरे सेशन में बंपर तेजी देखी गई है। आज गुरुवार को इसमें लगभग 3% की बढ़ोतरी दर्ज की गई। राफेल जेट निर्माता ने अपने शेयर को सुबह के कारोबार के दौरान पेरिस स्टॉक एक्सचेंज में 307.40 यूरो के इंट्राडे पीक पहुंच गया था, जिससे यह 332.20 यूरो के अपने लाइफ टाइम हाई के करीब पहुंच गया। बता दें कि सोमवार को शेयर में 7 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई थी। हालांकि, मंगलवार को इसमें 3 प्रतिशत से अधिक की उछाल आई।क्यों लगातार फोकस में है यह शेयर भारतीय वायु सेना द्वारा 7 मई, 2025 को ऑपरेशन सिंदूर चलाए जाने के बाद राफेल लड़ाकू जेट निर्माता डसॉल्ट एविएशन के शेयर की कीमत में 10 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई थी। दरअसल, पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसके अटैक ...