नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- टेस्ला के शेयरधारकों ने कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एलन मस्क के लिए दुनिया के इतिहास में सबसे बड़ा सैलरी पैकेज मंजूर कर दिया है। कंपनी ने गुरुवार को घोषणा की कि यह डील, जिसकी कीमत 10 साल में 1 ट्रिलियन डॉलर (100 खरब डॉलर) तक हो सकती है, इस शर्त पर निर्भर करती है कि Tesla कुछ बहुत महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को पूरा करे। इन लक्ष्यों में 10 लाख इंसानों जैसे रोबोट बेचना भी शामिल है।मस्क की दौलत में होगी जबरदस्त बढ़ोतरी ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, अगर एलन मस्क सभी लक्ष्यों को हासिल कर लेते हैं, तो उन्हें 500 अरब डॉलर (50,000 करोड़ डॉलर) से अधिक की कमाई हो सकती है। इससे उनकी मौजूदा 461 अरब डॉलर की संपत्ति और भी बढ़ जाएगी। इस साल उनकी दौलत लगातार बढ़ रही है, भले ही उनकी राजनीतिक जुड़ाव और ट्रंप प्रशासन ...