बांका, नवम्बर 15 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। बांका जिले के पांचो विधान सभा में सबसे ज्यादा मतों से विजयी हासिल करने वाले बेलहर के नव निर्वाचित जदयू विधायक मनोज यादव को प्रखंड के एनडीए कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने उन्हें सरकार में मंत्री बनाने की मांग की है। नव निर्वाचित विधायक मनोज यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद के चाणक्य प्रकाश रंजन को 37 हजार 206 मतों के भारी अंतर से पराजित कर यह सफलता हासिल की है। जो जिले के पांचो विधान सभा में एनडीए के प्रत्याशियों की जीत के मुकाबले सबसे ज्यादा और बेलहर विधानसभा में अब तक के किसी भी प्रत्याशियों की भारी मतों से जीत का एक रिकॉर्ड बन गया है। 2025 के विधान सभा चुनाव में एनडीए के जदयू प्रत्याशी मनोज यादव को 1 लाख 15 हजार 393 जबकि अपने निकटतम प्रतिबंध राजद के चाणक्य प्रकाश रंजन को 78 हजार...