नवादा, नवम्बर 12 -- नवादा, राजेश मंझवेकर। बिहार विधानसभा चुनावों के दरम्यान मतदान को लेकर इस बार युवा, दिव्यांग और महिला मतदाताओं के लिए की गई बेहतर सुविधाओं के कारण मतदान केंद्रों पर जबरदस्त उत्साह और अभूतपूर्व भीड़ देखने को मिली। निर्वाचन आयोग द्वारा उठाए गए इन समावेशी कदमों ने सुनिश्चित किया कि समाज के हर वर्ग की भागीदारी सुगम और सम्मानजनक हो, जिसके परिणामस्वरूप मतदान की स्थिति पहले से कहीं अधिक बेहतर रही। नवादा जिले में इन सुविधाओं के कारण मतदान प्रतिशत में खासी उछाल रही। सुबह के शुरुआती दो घंटे में ही अर्थात 09:30 बजे तक 13.49 फीसदी मतदान हो चुका था। इसी औसतन वृद्धि के साथ 11 बजे तक 29.07 फीसदी तक मतदान पहुंच गया, जबकि एक बजे दोपहर तक यह 43.54 फीसदी हो गया। तीन बजे तक मतदान की औसत गति समान ही बनी रही और यह 53.25 फीसदी तक पहुंच गया। य...