मुजफ्फरपुर, जनवरी 19 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले में किसान निबंधन को लेकर चलाए जा रहे अभियान में तकनीकी कारणों से बाधा आ रही है। कृषि विभाग के सर्वर में डाटा अपडेट नहीं होने से किसानों का आवेदन खारिज हो जा रहा है। इससे किसानों में निराशा के साथ ही आक्रोश है। इसकी शिकायत कई किसानों ने कृषि विभाग के टोल फ्री नंबर के अलावा स्थानीय कृषि अधिकारियों से की है, लेकिन समस्या के हल का प्रयास नहीं हो रहा है। मीनापुर और कुढ़नी के कई किसानों का आवेदन रविवार को रिकॉर्ड नॉट फाउंड के मैसेज के साथ खारिज हो गया। वहीं, कुछ किसानों का रिकॉर्ड मिला, लेकिन जमीन दूसरे के नाम पर दर्ज होने के कारण आवेदन रद्द कर दिया गया। मीनापुर के खरहर गांव के राम सरीखन सहनी, बतहू सहनी और मझौलिया के तपेश्वर सहनी ने बताया कि उन्होंने अपने दादा के नाम से हटाकर जमीन अपने ना...