नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- देश की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट ने अपना अब तक का सबसे ज्यादा डिविडेंड अनाउंस किया है। कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए हर शेयर पर 77.50 रुपये का डिविडेंड मंजूर किया है। अल्ट्राटेक सीमेंट ने इससे पहले के साल के लिए 70 रुपये का डिविडेंड अनाउंस किया था। कंपनी ने 2022 और 2023 के लिए 38-38 रुपये का डिविडेंड दिया था। 2021 से अल्ट्राटेक सीमेंट अपने शेयरधारकों को 30 रुपये से ज्यादा का डिविडेंड दे रही है। कंपनी को हुआ है 2482 करोड़ रुपये का प्रॉफिटअल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) को वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 2482 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ है। वहीं, मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 13% बढ़कर 23,063 करोड़ रुपये पहुंच गया है। चौथी तिमाही में कंपनी का इ...