नई दिल्ली, मई 2 -- Gst Collection: अप्रैल में देश भर का वस्तु एवं सेवा कर (Gst) कलेक्शन अब तक के इतिहास में सर्वाधिक रहा है। वर्ष 2017 में जीएसटी को लागू किया गया था। उसके बाद बीते वर्ष अप्रैल (2024) में 2.10 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन हुआ रहा था लेकिन बीते महीने में यह रिकॉर्ड भी टूट गया है। अप्रैल में 2.37 लाख करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ है, जो सालाना आधार पर 12.6 फीसदी अधिक रहा है। इससे पहले मार्च 2025 में टैक्स कलेक्शन 1.96 लाख करोड़ रुपये था।महाराष्ट्र ने दिया सबसे अधिक जीएसटी राज्यों के हिसाब से देखा जाए तो महाराष्ट्र ने बीते महीने 41645 करोड़ रुपये का जीएसटी दिया है। जबकि, बीते वर्ष अप्रैल में महाराष्ट्र ने 37671 करोड़ रुपये का टैक्स अदा किया था। सालाना आधार पर राज्य के टैक्स कलेक्शन में 11 फीसदी की बढ़ोतरी आई है। इसी तरह से ...