नई दिल्ली, जून 2 -- देश में तीसरी बार सर्वाधिक जीएसटी मिला है। मई माह में माल एवं सेवा कर (GST) कलेक्शन 16.4 प्रतिशत बढ़कर 2.01 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया। इससे पहले बीते अप्रैल में कलेक्शन 2.37 लाख करोड़ रुपये के अपने अबतक के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया था। वित्त वर्ष 2025-26 के अप्रैल-मई की अवधि में कुल जीएसटी राजस्व 4,37,767 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि के 3,83,006 करोड़ रुपये से 14.3 फीसदी अधिक है। वहीं, कारोबारी साल 2024-25 में राजस्व 22 लाख करोड़ रुपये था, जो पिछले साल की तुलना में 9.4 फीसदी अधिक था। कारोबारी साल 2023-24 में कुल सकल राजस्व 20.18 लाख करोड़ रुपये था। यह भी पढ़ें- अगले महीने GST काउंसिल की अहम बैठक, बीमा पर टैक्स घटाने पर हो सकता है फैसलाराज्यों की कमाई में काफी बड़ा अंतर डेलॉयट इंडिया के साझेदार ...