लखीसराय, मई 3 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एचआईवी एड्स संक्रामण जैसे घातक बीमारी के लिहाज से जिले वासियों के लिए बुरी खबर है। जिले में 2008 से संचालित एचआईवी जांच केंद्र से मिली संक्रमित मरीज का कुल आंकड़ा 2025 मार्च तक 906 दर्ज किया गया है। जिसमें 2025 में महज जनवरी से मार्च में आधा दर्जन गर्भवती महिला व एक नाबालिग लकड़ी समेत कुल 22 संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है। ज्ञात हो एचआईवी एड्स बचाव नियंत्रण इकाई पटना के निर्देशानुसार जिले में संक्रमित मरीज की पहचान के लिए जनवरी से मार्च तक तीन महीने का विशेष स्क्रीनिंग अभियान चलाया गया था। यह अभियान विशेष रूप से गर्भवती महिला के लिए चलाया गया था। इसी बीच मार्च महीने में पांच दिन का आम लोग के लिए भी विशेष जांच अभियान विभिन्न गांव में चलाया गया था। स्थानीय एचआईवी एड्स बचाव नियंत्रण इकाई के डीप...