नई दिल्ली, जुलाई 14 -- विशाल मेगा मार्ट के शेयर सोमवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। विशाल मेगा मार्ट के शेयर सोमवार को BSE में 5 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 140.45 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले तीन महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 30 पर्सेंट का उछाल आया है। चार महीने में विशाल मेगा मार्ट के शेयरों में 40 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 96.05 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप सोमवार को 64,500 करोड़ रुपये को पार कर गया है। विशाल मेगा मार्ट में ब्लॉक डील्सबॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में सोमवार को दोपहर 2 बजे तक विशाल मेगा मार्ट के 1.52 मिलियन शेयरों का कारोबार हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 47.42 मिलियन शेयरों की ट्रेडिंग हुई। ब्लूमबर्ग की तरफ से कंप्लाइल किए गए डेटा के मुताबिक 2.33 मिलियन शेयरो...