नई दिल्ली, जुलाई 1 -- नवरत्न कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयर मंगलवार को BSE में 3 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 435.95 रुपये पर पहुंच गए हैं। नवरत्न कंपनी के शेयर रिकॉर्ड हाई पर जा पहुंचे हैं। कंपनी को 528 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं, इसी अपडेट के बाद कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। कंपनी अपने शेयरधारकों को धड़ाधड़ बोनस शेयर बांटती आ रही है। कंपनी ने पिछले 10 साल में 3 बार बोनस शेयर का तोहफा दिया है। कंपनी को मिले ऑर्डर के डीटेल्सभारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) को मिले नए ऑर्डर्स में डिफेंस और स्ट्रैटेजिक इक्विपमेंट शामिल हैं। इन उपकरणों में रडार, कम्युनिकेशन सिस्टम्स, जैमर्स, शेल्टर्स, कंट्रोल सेंटर्स, स्पेयर्स, इलेक्ट्रॉनिक वोटि...