नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- महिलाओं और पुरुषों के लिए कंडोम बनाने वाली कंपनी क्यूपिड लिमिटेड के शेयर गुरुवार को रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए हैं। क्यूपिड लिमिटेड के शेयर गुरुवार को NSE में इंट्राडे के दौरान 3 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 289 रुपये पर पहुंच गए हैं। सितंबर तिमाही के मजबूत नतीजों के बाद क्यूपिड लिमिटेड के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है। पिछले पांच कारोबारी सत्र में क्यूपिड के शेयरों में करीब 17 पर्सेंट का उछाल आया है। इस स्मॉलकैप स्टॉक ने सिर्फ 6 महीने में ही लोगों का पैसा दोगुना से ज्यादा कर दिया है, कंपनी के शेयर इस अवधि में 235 पर्सेंट उछले हैं। वहीं, पिछले 3 साल में क्यूपिड लिमिटेड के शेयरों में 2300 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। 140% बढ़ा है कंपनी का तिमाही मुनाफास्मॉलकैप कंपनी क्यूपिड लिमिटेड (Cupid Limited) का कंसॉलिडेटेड मु...