मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 2 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। रिकार्डेड कॉल से साइबर ठगी रोकने के लिए एमआईटी एप तैयार करने जा रहा है। एमआईटी के आईटी विभाग में यह एप तैयार किया जायेगा। इसकी योजना तैयार कर ली गई है। आईटी विभाग के प्रो. विजय कुमार चौधरी का कहना है कि छात्रों के साथ मिलकर इस एप को तैयार करने पर काम किया जायेगा। आज प्री रिकार्डेट कॉल से साइबर ठगी की जा रही है। इससे बचने के लिए एमआईटी इस एप को बनाने पर काम शुरू करने जा रहा है। इससे मोबाइल में पता चल जायेगा कि आने वाली कॉल रिकार्डेड है। अबतक मोबाइल में रिकार्डेड कॉल की पहचान करने वाला कोई एप नहीं बना है। एप के तैयार हो जाने के बाद यह गूगल एप पर भी मौजूद रहेगा। लोग इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकेंगे। प्रो. चौधरी का कहना है कि आज साइबर ठगी कई तरह से की जा रही है। मोबाइल पर फोन कर, प्र...