नई दिल्ली, जून 24 -- टेक कंपनी Poco की ओर से भारत में नया मिडरेंज फोन POCO F7 लॉन्च किया गया है। हाई परफॉर्मेंस और बैटरी इनोवेशन के चलते बड़े यूजरबेस पर कब्जा करने वाले POCO ने इस बार अपने F-सीरीज के नए डिवाइस के साथ धांसू इनोवेशंस किए हैं। इस डिवाइस का सबसे बड़ा हाइलाइट इसकी तगड़ी बैटरी है और इसे जबरदस्त फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। POCO F7 में भारत की सबसे बड़ी 7550mAh की Silicon Carbon बैटरी दी गई है, जो इसके स्मार्टफोन सेगमेंट में सबसे पावरफुल है। इसके साथ 90W टर्बो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 22.5W रिवर्स चार्जिंग फीचर दिया गया है, जिससे यह केवल स्मार्टफोन ही नहीं, बल्कि एक पॉवर बैंक की तरह भी काम कर सकता है। इतना ही नहीं, इस बड़ी बैटरी के बावजूद फोन 7.99mm पतले प्रोफाइल के साथ आता है। ऐसे में यह भारत का सबसे पतला बिग-बैटरी फोन...