विकासनगर, जनवरी 10 -- कोतवाली क्षेत्र में एक युवक नाबालिग को कॉल रिकॉर्डिग वायरल करने की धमकी देकर उसे जगह-जगह बुलाता था और उसके साथ दुष्कर्म करता था। शनिवार को भी आरोपी उसे धमकाकर चाय बागान ले गया। जहां नाबालिग के शोर मचाने पर वहां लोग एकत्रित हो गए। जिसके बाद वह मौके से फरार हो गया। मामले में बंजरग दल के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में जाकर नाबालिग से तहरीर लिखवाई। जिसके बाद पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...