नई दिल्ली, मार्च 13 -- ऑस्ट्रेलिया की टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने न्यूजीलैंड की टीम की जमकर तारीफ की। न्यूजीलैंड की टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में फाइनल तक का सफर तय किया। उनको खिताबी मैच में भारत से हार का सामना करना पड़ा। इस पर रिकी पोंटिंग ने कहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी की उपविजेता होकर भी न्यूजीलैंड को गर्व करना चाहिए। पोंटिंग ने ये भी दावा किया कि न्यूजीलैंड की टीम आने वाले समय में आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाली है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल के बाद आईसीसी रिव्यू के लेटेस्ट एडिशन में क्रिस्टल अर्नोल्ड से बात करते हुए रिकी पोंटिंग ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि यह (न्यूजीलैंड के लिए चैंपियंस ट्रॉफी अभियान) बिल्कुल भी गलत रहा। मुझे लगता है कि उन्होंने एक और शानदार टूर्नामेंट खेला। वे शुरू से अंत तक शानदार रहे। टूर्नामेंट के शुरू में मुझसे...