नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का पहला टेस्ट शुक्रवार से खेला जाएगा। दोनों टीमों के फैंस स्टेडियम में अपनी-अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए मौजूद रहेंगे। आगामी एशेज सीरीज को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने बड़ी भविष्यवाणी की है। पोंटिंग का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया अपने घरेलू परिस्थितियों और अनुभव का फायदा उठाते हुए पांच मैचों की रोमांचक सीरीज 3-2 से जीतेगा। हालांकि उन्होंने ये भी कहा है कि इंग्लैंड की टीम आसानी से ऑस्ट्रेलिया को जीतने का मौका नहीं देने वाली है। ऑस्ट्रेलिया को यह मैच नियमित कप्तान पैट कमिंस और जॉश हेजलवुड के बिना ही खेलना पड़ेगा तो वहीं इंग्लैड केवल दूसरी बार जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड के साथ कोई टेस्ट मैच खेलेगा। रिकी पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू के नए एपिसोड म...