नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- भारतीय टीम शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान नियमित कप्तान शुभमन गिल के बिना खेलने उतर सकती है। ऐसे में ऋषभ पंत को टीम की कमान संभालने का मौका मिलेगा। पंत टेस्ट टीम के उपकप्तान हैं। गिल पहले टेस्ट के दौरान लगी गर्दन की चोट से पूरी तरह ठीक नहीं हो पाए हैं और शुक्रवार को फिटनेस टेस्ट से गुजरेंगे। वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज रिकी पोंटिंग ने भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को गुवाहाटी होने वाले दूसरे टेस्ट में कप्तानी संभालने के लिए पूरी तरह से तैयार बताया है। आईसीसी रिव्यू पर रिकी पोंटिंग ने जोर देकर कहा कि पंत में अस्थाई नेतृत्व की भूमिका का दबाव संभालने का मिजाज और अनुभव है। पोंटिंग ने ऋषभ पंत के नेतृत्व कौशल पर पूरा भरोसा जताया। रिकी पोंटिंग आईपीएल की फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के...