नई दिल्ली, जून 7 -- भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है। इस सीरीज के जरिए भारतीय टीम के नए दौर की शुरुआत हो रही है। नए कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में भारतीय टीम युवा खिलाड़ियों के साथ खेलने उतरेगी। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में कई खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में आराम से जगह मिल जाएगी, जबकि कुछ को अपने मौके का इंतजार करना होगा। रिकी पोंटिंग ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को शुरुआती टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में जगह देने की वकालत की। रिकी पोंटिंग के कोच रहते पंजाब किंग्स ने हाल ही में आईपीएल में फाइनल का सफर तय किया। पोंटिंग का मानना है कि अर्शदीप सिंह ने काउंटी क्रिकेट खेला है और इंग्लैंड की परिस्थितियों से परिचित होंगे। रिकी पोंटिंग ने कहा, '' मैं वास्तव में उसे टेस्ट टीम में शामिल करना चाहता...