शामली, जुलाई 13 -- रजिष्ट्रार कार्यालय के रिकार्ड रूम से धारा 34 के तहत दाखिल खारिज की पत्रावली गायब कर दी गई। मामले में तहसीलदार ने तत्कालीन रजिस्ट्रार कानूनगो के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। तहसीलदार अर्जुन सिंह चौहान ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि ऊन तहसील में वाद संख्या 929/2011 दाखिल खारिज मुख्तयार बनाम चौसाना फूड प्राइवेट लिमिटेड जिजौला परगना बिडौली चल रहा था। उक्त मुकदमे की पत्रावली 29 मई 2019 को एसडीएम ऊन द्वारा रजिस्ट्रार कानूनगो नवाब सिंह निवासी डूंगर तहसील बुढाना को सुपुर्द की गई थी। वर्तमान में कानूनगो नवाब सिंह सेवानिवृत्त हैं। उक्त पत्रावली की ऊन तहसील को जरूरत पडी थी, जिसके लिए राजस्व अभिलेखागार में पत्रावली को देखा गया, तो वह गायब मिली। उक्त पत्रावली तत्कालीन कानूनगो द्वारा राजस्व अभिलेखागार मुजफ्फरनगर में ...