अमरोहा, जून 5 -- अमरोहा। कलक्ट्रेट स्थित रिकॉर्ड रूम में कुछ अभिलेखों में हेराफेरी के मामले सामने आए हैं। मिल रही शिकायतों के मद्देनजर डीएम निधि गुप्ता ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एडीएम न्यायिक धीरेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित की गई है। जल्द मामले में जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश जांच कमेटी को दिया है। डीएम ने बताया कि इससे पूर्व में भी अभिलेखों में हेराफेरी के मामले सामने आए हैं, जांच कराई जा रही है। जांच में जो भी दोषी मिलेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एडीएम न्यायिक की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...