जहानाबाद, अगस्त 5 -- राजस्व महा-अभियान' को ले डीएम ने बनाई रणनीति जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। आगामी 16 अगस्त से शुरू हो रहे राजस्व महा अभियान को व्यापक रूप से सफल बनाने को लेकर यहां जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियों को पुख्ता करना शुरू कर दिया है। जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय ने मंगलवार को इस संबंध में बैठक कर अभियान की सफलता पर व्यापक विचार विमर्श किया। मालूम हो कि बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा आम जनता की भूमि से संबंधित अभिलेखों में सुधार और पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु एक विशेष "राजस्व महा-अभियान" चलाया जा रहा है। डीएम ने बताया कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार द्वारा आम जनता को उनकी भूमि संबंधी समस्याओं से मुक्ति दिलाने एवं रिकॉर्ड को अद्यतन करने के उद्देश्य से राज्यव्यापी "राजस्व महा-अभियान" की शुरुआत की...