भागलपुर, नवम्बर 17 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता युवाओं को अपनी प्रतिभा के बारे में एहसास नहीं होता है, लेकिन सभी के अंदर कुछ भी करने की क्षमता होती है। उस क्षमता को पहचानने की जरूरत है। खेल ऐसी ही विधा है। जहां प्रतियोगिता के माध्यम से उन्हें अपनी प्रतिभा को पहचानने का मौका मिलता है। पहले खेल सिर्फ मनोरंजन का साधन था, लेकिन अब यह कॅरियर की भी राह दिखाता है। यह बातें सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम 10 दिवसीय राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। सैंडिस कंपाउंड मैदान में भागलपुर की मेजबानी में राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल अंडर-19 बालक क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज हुआ। उद्घाटन डीएम सहित डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह, एडीएम दिनेश राम, एसडीओ विकास कुमार, डीआरडीए निदेशक दुर्...