बुलंदशहर, नवम्बर 14 -- कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज में निरीक्षण के दौरान सदर विधायक प्रदीप चौधरी का पारा उस समय हाई हो गया, जब एक डॉक्टर से रिकार्ड पूछने पर जानकारी नहीं दी जा सकी। उन्होंने तुरंत डॉक्टर का नाम नोट किया। विधायक बोले, कि रिकार्ड बता नहीं रहे हो नेतागर्दी दिखा रहे हो, किसने सिखाई है तुम्हें नेतागर्दी। वहीं सात नंबर कक्ष में सुबह 10:30 बजे तक कोई डॉक्टर उपस्थित नहीं मिले। उन्होंने व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिए। शुक्रवार को जिला अस्पताल में सदर विधायक प्रदीप चौधरी औचक निरीक्षण करने पहुंचे। ओपीडी, सर्जरी वार्ड, प्लास्टर वार्ड और चर्म रोग वार्ड में निरीक्षण किया। इस दौरान मरीजों के रिकॉर्ड से संबंधित रजिस्टर ठीक से मेंटेन नहीं थे। इससे मरीजों के इलाज से जुड़े डेटा के रख-रखाव में लापरवाही सामने आई। हालांकि, रेबीज वार्ड...