एटा, अगस्त 16 -- बीते चौबीस घंटे में मेडिकल कालेज में कराई गई मलेरिया जांच में नौ बुखार रोगी पॉजिटिव निकले हैं, उन्हें संचारी रोग वार्ड में भर्ती कराया गया। शनिवार को अवकाश के कारण आधे दिन मेडिकल कालेज में चली ओपीडी में उपचार लेने के लिए 1600 मरीज उपचार लेने के लिए पहुंचे। बीते चौबीस घंटे में मेडिकल कालेज में नौ मलेरिया पॉजिटिव उपचार लेने के लिए पहुंचे हैं। नवीनगर मारहरा रोड निवासी 15 वर्षीय गुलशन पुत्र सुभाष, निजामपुर निवासी 28 वर्षीय दिनेश पुत्र रक्षपाल, नगला भजुआ निवासी 42 वर्षीय मुकेशचंद्र पुत्र क्षेत्रपाल सिंह, कुनावली निवासी 28 वर्षीय अंजलि पत्नी मनोज कुमार, नेहचलपुर निवासी 35 वर्षीय सरोज पत्नी टीकाराम, उदयपुरा निवासी 55 वर्षीय बेबी पत्नी श्याम, शिवओमपुरी निवासी 18 वर्षीय खुशी पुत्री लक्ष्मण कुमार, सोन्सा निवासी 40 वर्षीय विजय पुत्र...