मुजफ्फरपुर, जनवरी 1 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। ठंड ने इस साल नया रिकार्ड बना दिया। दो दशक में पहली बार दिसंबर में लगातार 18 दिन तक न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना रहा। इसके पहले 2005 के दिसंबर में नौ दिन तक तापमान 10 डिग्री से नीचे रिकॉर्ड किया गया था। इतना ही नहीं पांच वर्षों में यह पहला मौका है कि न्यूनतम तापमान इस महीने चार बार आठ डिग्री से नीचे दर्ज हुआ। इससे पूर्व 2021 में 20 और 21 दिसंबर को सबसे कम न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था। इस वर्ष दिसंबर के पहले सप्ताह से ही सर्दी का सितम शुरू हो गया था। पूसा स्थित ग्रामीण मौसम विज्ञान केंद्र ने बर्फीली हवाओं के कारण सर्दी का सितम जारी रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। केंद्र के प्रभारी वरीय वैज्ञानिक डॉ. ए. सत्तार ने बताया कि गुरुवार की दोपहर कुछ समय के लिए ...